पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस को पुनः ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दो वर्ष पूर्व गुमशुदा हुई नाबालिग बालिका को जबलपुर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि इस माह पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्रदेश के सभी जिलों में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।टी.आई. कुठला अरविन्द जैन के साथ महिला उपनिरीक्षक करिश्मा चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा , प्रधान आरक्षक अजय यादव की टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिका को जबलपुर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। इस माह ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना कुठला को अब तक गुमशुदा चार नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता मिल चुकी है।