छात्रहित में विद्यार्थी परिषद ने विवि कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि इकाई के कार्यकर्ताओ ने छात्र छात्राओं को आ रही विभिन्न समस्याओं व अनियमिताओं को लेकर कुलपति नीलिमा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। अभाविप के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन में बताया कि विवि में असक्षम विद्यार्थियों को दृष्टिगत रखते हुए ब्रेल पुस्तक एवं ब्रेल प्रिंटर उपलब्ध करवाया जाए। बीते कुछ दिनों में विश्वविद्यालय कैंपस में असामाजिक तत्व बडी संख्या में एकत्रित होते हैं
जिस वजह से छात्राओ की सुरक्षा को देखते हुए गर्ल्स हॉस्टल रोड पर केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के सामने वेरीगेटिंग लगाई जाए और गार्ड तैनात किए जाएं।
नवनिर्मित बॉयज हॉस्टल जल्द से जल्द शुरू किया जाए एवं खाली रूम में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स टीमों को बाहर जाने के लिए उचित फंड दिया जाए विश्वविद्यालय के समस्त डिपार्टमेंट वा बाथरूम में प्रत्येक दिन सफाई की जाए। CUET से जो एंट्रेंस में विद्यार्थी के साथ आने वाले अभिभावक की रुकने की व्यवस्था एवं वेटिंग रुम की व्यवस्था की जाए आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा छात्रहित में ध्यान रखकर जल्द मांगो को पूरा किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा आज ज्ञापन के दौरान मनोज यादव, श्रीराम रिछारिया,युवराज तोमर, अनुश्री अवस्थी, राज चौहान, रत्नेश कुर्मी, प्रियांशी सिंह,मनुतिवारी,इशानपटेल, अमन लटोरिया, वेदांत चौहान,खुशबू विश्वकर्मा, शिवांश चौरसिया, शुभ शर्मा, मनीष, प्रखर तिवारी, अमित यादव, आदर्श तिवारी, अंश, अनिमेष, हर्ष, अभिजीत ठाकुर, निखिल ठाकुर, सजल पाठक, शांतनु मिश्रा, अंतिम जैन, साकेत जैन, सुप्रियो राय, मोहित चंदेल, मयंक सोनी, प्रतीक नामदेव, रघुनंदन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे