कटनी जिले के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के लिए दिए गए जैविक खेती के प्रशिक्षण का प्रथम सतत मूल्यांकन परीक्षा ली जा रही है इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ प्राचार्या डॉक्टर सुषमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर ए के सिंह एवं सुमन पुरवार के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की सतत मूल्यांकन परीक्षा ली गई।