सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। संभागीय उपायुक्त
जनजातीय कार्य जेपी यादव और प्रभारी सहायक आयुक्त / डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ ने जिला पंचायत सभागार में जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास अधीक्षक तथा स्कूली प्राचार्य की बैठक ली। बैठक में विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। मरम्मत और संधारण के एक एक कार्य की समीक्षा की, पाया गया की कई कार्य अभी तक प्रारम्भ नही हुए। निर्देशित किया गया की जिन कार्यों के अभी तक कार्य आदेश जारी नहीं किए हैं आज ही कार्य आदेश जारी हों। सभी कार्य 15 मार्च तक पूर्ण किये जाकर प्राप्त बजट का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो। स्वीकृत कार्य के अतिरिक्त बजट उपलब्ध होने पर आवश्यक अतिरिक्त कार्य स्वीकृत कराएं और समय पर पूर्ण करें। संस्था प्रमुख तथा तकनीकी अमला कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। जिला कार्यालय पाक्षिक समीक्षा करें , ताकि कार्य में गति आ सके। संभागीय उपायुक्त ने हॉस्टल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की हॉस्टल अधीक्षक मुख्यालय पर ही निवास करें तथा बच्चों के निरंतर संपर्क मे रहे। अच्छे कार्यों वालों को सम्मानित किया जायेगा। अगली बैठक से हॉस्टल अधीक्षक और प्राचार्य अपने अच्छे और नवाचारी कार्यों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे। आदिवासी वित्त विकास की योजनाओं मे लक्ष्य अनुसार आवेदन कराएं इसमें लापरवाही ना करें। किसी भी कार्य मे कोई दिक्कत हो तो जिला कार्यालय के सम्बंधित प्रभारी को अवगत करवाकर निराकरण कराएं।
बैठक में कार्यपालन यंत्री केएस के मिर्धा, सहायक संचालक एस के द्विवेदी, तकनीकी अमला उपस्थित रहा।