हसेरन। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूराराय मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम कर एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत ने पहुंचकर फीता काटकर शुरुआत की। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकार्पण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कूड़ा घर बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नगर में साफ सफाई के लिए ई-रिक्शा सुचारू रूप से चलाए गए। लोकार्पण में पहुंचे तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत स्वच्छ भारत को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित हसेरन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य , हसेरन जिला पंचायत सदस्य नेहा त्रिपाठी , खंड विकास अधिकारी जय किशन दोहरे , पूर्व प्रधान राजेश द्विवेदी , ग्राम प्रधान रजनीश द्विवेदी , संतराम वर्मा , सोबरन सिंह राजपूत , लालू राजपूत , डब्बू तोमर सहित सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।