सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । विकास यात्रा गुरुवार सुबह हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौलपुर कला पहुंची। इस अवसर पर संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग श्रीमन् शुक्ला और कलेक्टर ऋषि गर्ग, संयुक्त आयुक्त सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । कमिश्नर श्री शुक्ला ने विकास यात्रा के दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान प्राप्त लिखित और मौखिक आवेदनों का दस्तावेजीकरण किया जाए और एक-एक आवेदन का विधिवत निराकरण कर आवेदक को सूचित भी किया जाए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने इस दौरान ग्राम धौलपुर कला में आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षक व बच्चों से चर्चा कर मध्यान्ह भोजन वितरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने आंगनवाड़ी केंद्र धौलपुर कला में नया सोलर सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना और लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को समझाया। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौरे ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने बताया कि टिमरनी विकासखण्ड के स्कूलों में रिपेयरिंग एवं भवन सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के बारे में बताया और पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सहायक यंत्री ने बताया कि गांव में 1.45 करोड़ रुपए लागत की पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत की गई है जिससे गांव की पेयजल समस्या हल हो जाएगी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण श्री राधा किशन गौर ने गांव की आंगनवाड़ी के लिए सीलिंग फैन देने की घोषणा की। हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये । विकास यात्रा के दौरान वंदना बलाही और निशा कोरकू को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गये और रमेश लक्ष्मीनारायण व राजेंद्र को फौती नामांतरण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने सूर्यनारायण सत्यनारायण नारायण प्रेम नारायण संतोष व दिनेश को स्वामित्व योजना के पट्टे भी वितरित किए।