रिपोर्टर दर्शन राजपूत
इंदरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों हजारों बीघा गेहूं की फसल में बाली निकलने के लिए तैयार खड़ी है वहीं पानी के लिए किसान परेशान है कई सप्ताह बीत जाने के बाद तिर्वा रजवाहा में नहीं छोड़ा गया पानी जिससे किसानों को मजबूर होकर डीजल इंजन से महंगाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है फिर भी गेहूं की फसल में पानी लगाना ही पड़ेगा अधिकारियों की लापरवाही साफ उजागर होती नजर आ रही है किसानों की मानें तो इस समय यदि माइनर में पानी छोड़ दिया जाए तो लाखों रुपए का डीजल बच जाएगा वहींकिसानों की मानें तो जल्द से जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की