सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
1. खुशियों की दास्तां :
नर्मदापुरम की पार्वती बाबरिया को स्वनिधी योजना से स्वरोजगार में हो रहा लाभ-
2. खुशियों की दास्तां.
लाड़ली लक्ष्मी योजना से शीबा खां को पढ़ाई में मिल रही सहायता-
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम निवासी को विकास यात्रा के दौरान मिली योजनाओं से हुए लाभ के विषय में बताया। शुभ लाभ स्वसहायता समूह की लगनशील महिलाओं के समूह को शासन के द्वारा दी गई आर्थिक सहायता के माध्यम से समूह की महिलाएं लाभाविंत हुई हैं। यह बात विकास यात्रा के दौरान शुभ लाभ स्वसहायता समूह की मालती रावत ने बताते हुए कहा कि वह नर्मदापुरम की निवासी है। उन्होंने महिलाओं का समूह बनाया। उन्हें नगर पालिका से स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज की योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। शासन के द्वारा स्वसहायता समूह के प्रारंभ में 10 हजार रुपये की सहायता मिली उससे कार्य की शुरूआत की। उसके बाद 1 लाख रुपये का ऋण प्राप्त किया। जिससे हमारे समूह ने विकास के कार्य शुरू किए । अब लगातार समूह की आय में वृद्धि हो रही है। समूह की महिलाओं के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है। प्रशासन की सार्थक पहल से इस कार्य का दोहरा लाभ हो रहा है। एक तो महिलाओं के समूहों को लाभ मिलने से उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ रही है ,महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कार्य शुरू हुआ है। दूसरा लाभ परिवार की चिंताएं भी कम हुई हैं।