रिपोर्टर ऋषिकेश त्रिपाठी
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार रविवार को सतना जिले की विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली गई। 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा के पहले दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकास रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर निर्धारित रुट के लिये रवाना किया। विकास यात्रा के रथ ने शहर और गांवों के वार्डो में घूम-घूमकर नागरिकों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस दौरान वार्डों में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, क्षेत्र की शासकीय संस्थाओं को बेहतर बनाने संबंधी सुझाव, ग्रामसभा, नुक्कड़ नाटक, भजन मंडलियों की प्रस्तुति, सांस्कृति कार्यक्रम एवं विकास यात्रा संबंधी शासन की योजनाओं और गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गये। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित जनमानस शामिल हुये।
अमरपाटन विधानसभा की विकास यात्रा को राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन विधानसभा की विकास रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत कैथहा में 17.5 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवन और 7.5 लाख रुपये लागत की पीसीसी सड़क एवं नाली का भूमिपूजन, 6.5 लाख रुपये की पीसीसी सड़क का लोकार्पण, 3.75 लाख रुपये लागत के किचन शेड का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत बूढ़ाबाउर में 2 लाख 84 हजार लागत की पीसीसी सड़क, सरिया में 4 लाख 42 हजार लागत की बाउंड्रीवाल, मझटोलवा में 3 लाख लागत की पीसीसी नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में सभापति वन समिति हरीशकांत त्रिपाठी, सभापति महिला बाल विकास समिति तारा पटेल, जनपद अध्यक्ष माया पांडेय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल, एसडीएम राजेश मेहता, तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जोसुआ पीटर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पावन संत रविदास जयंती से विकास यात्रा पूरे प्रदेश में शुरू की है। यह यात्रा गाँव-गाँव और शहर-शहर से गुजरेगी। जिसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुँचाना तथा जो पात्र हितग्राही छूटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित करना है। स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना है, प्रदेश सरकार गाँव गरीब के कल्याण के लिए संकल्पित है, सरकार महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण चाहती है, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की सभी महिलाओं आयकर दाता तथा नौकरी वाली महिलाओं को छोड़कर लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। किसानों को किसान सम्मान निधि, बच्चों को पढने के लिए गणवेश पुस्तक, मध्याह्न भोजन छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है। अमरपाटन विधानसभा की विकास यात्रा पहले दिन सरिया, बूढ़ाबाउर, कुआं, हरियरी, बांसी, जरौहा, पैपखरा, मझटोलवा, खैरहनी, रझौहा, कुबरी, गोडहा टोला, बरहाई, डगनिहा टोला और मुर्तिहाई में निकाली गई।
चित्रकूट में सांसद ने किया विकास यात्रा को रवाना, 3.5 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन
सांसद सतना गणेश सिंह ने रविवार को विधानसभा चित्रकूट की विकास रथ यात्रा का शुभारंभ नगर परिषद चित्रकूट के कामदगिरी पूर्वी मुखारविंद मंदिर से किया। सांसद श्री सिंह ने यात्रा के शुभारंभ अवसर पर 3 करोड़ 59 लाख लाख 99 हजार रुपये लागत के 6 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें नगरीय प्रशासन विभाग के 99.96 लाख रुपये लागत की बाउंड्रीवाल, 17.23 लाख रुपये लागत के वार्ड क्रमांक 12 में हरियाली प्रोजेक्ट में चैनलिंग फैन्सिंग कार्य, 27 लाख रुपये लागत के रोड मरम्मत के कार्य, 70.27 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड और नाली निर्माण, 12.53 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन निमर्ण और 1 करोड. 33 लाख रुपये लागत से कामदगिरी परिक्रमा पथ में शेल्टर रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष साधना पटेल, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन झोंड़, सीएमओ विशाल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित थे।
सतना विधानसभा की विकास यात्रा को महापौर ने किया रवाना
विधानसभा क्षेत्र सतना में विकास यात्रा का शुभारंभ नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 1 अमौधाकला में महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी ने रथ को चलाकर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सर्वसमाज को एक समान लाभ पहुंचाने का यह अनूठा प्रयोग कर रहे हैं। यह यात्रा घर-घर, वार्ड-वार्ड जाकर जनसेवा तथा विकास के कार्यों से जनता को शासन की योजनाओं की जानकारी देगी। अमौधा में 60 किलोमीटर आंतरिक रोड तथा उमरी मुख्य नाला के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। नगर में 120 किलोमीटर की आंतरिक रोड तथा 118 करोड़ रुपये लागत से उमरी, खेरमाई, गहरानाला का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि रविदास के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया।
आयुक्त नगर निगम राजेश शाही ने बताया कि यह विकास यात्रा नगर में 13 दिन चलेगी। यात्रा के दौरान निर्माण कार्यों का शुभारंभ, शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों और हितलाभों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व महापौर विमला पांडेय, बालकृष्ण शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वार्ड नंबर 1 की पार्षद मीना माधव ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, रत्नाकर चतुर्वेदी, पार्षद सूर्यपाल सिंह, सौभाग्य केशरी, नागेंद्र सिंह, एसडी पांडेय, प्रहलाद कुशवाहा उपस्थित रहे। नगर निगम सतना की पहले दिन की विकास रथ यात्रा अमौधा कला, मुख्य बस्ती तालाब से होते हुये महात्मा गांधी कॉलेज से गली नंबर 1, विराट नगर से पन्ना रोड होते हुये शासकीय स्कूल उमरी, विक्रम पेट्रोल पंप के बगल से अंदर होते हुये वैशाली इन्क्लेव, अहरी टोला, पुलिस कॉलोनी, बगहा संतनगर, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बगहा, चित्रकूट रोड से वापस होते हुये डायवर्सन रोड से निकलकर चौपाटी सिविल लाईन में समाप्त हुई।
पहले दिन की विकास रथ यात्रा की कड़ी में रैगांव विधानसभा अंतर्गत विकास रथ यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने किया। विधानसभा रैगांव की विकास यात्रा ग्राम पंचायत तेंदुनी मोटवा से शुरु हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह विकास यात्रा कल्पा, मड़ई, शिवराजपुर, बारीखुर्द होते हुये बिलौंधा में समाप्त हुई। रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत विकास यात्रा का शुभारंभ चूंदखुर्द में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सुधीर बेक, बाबूलाल कुशवाहा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रामपुर बघेलान की विकास यात्रा, अकौना, इटौर, रजरवार, अबेर होते हुये लखनवाह पर समाप्त हुई। मैहर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक नारायण त्रिपाठी ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्रीकांत चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इसी प्रकार विधानसभा नागौद की विकास यात्रा का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक शाला चौतरिहा में आयोजित कार्यक्रम से हुआ। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम एचके धुर्वे, धीरेन्द्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे। नागौद विधानसभा की पहले दिन की विकास रथ यात्रा देवरी, नगझिर, हरदुआकला, पिथौरा, पुरैना, केनपुरा, मझगवां, कुरेही-सुखसेना महराज, इटमासानी, खखरा, पहाड़ी, जमुनियाकला, गढ़वा, बडगरी, खाम्हा-खामतला, परसमनिया, पन्ना, भरौली, टीकर होते हुये काछीवारी पंचायत में समाप्त हुई