सतना जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को संत रविदास जयंती मनाई गई। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में गांव और शहरी क्षेत्रों में शासन के निर्देशानुसार मंत्री, सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर शासन की विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल अमरपाटन में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने संत रविदास के छायाचित्र पर माल्यर्पाण किया और सभी को जयंती की शुभकामनायें दी। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि संत रविदास एक महान संत एवं समाज सुधारक थे। उनके भजन आज भी बढ़े आदर एवं भाव के साथ गाये जाते है। आज आवश्यकता है कि हम संत रविदास के भजनों से प्रेरणा लें। उन्होंने समाज से अनेक बुराइयों को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए थे। संत रविदास जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने विभिन्न योजनाओं के तहत् विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया
इसी प्रकार संत रविदास जयंती के अवसर पर सांसद सतना गणेश सिंह बराकला (कोठी) और चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सांसद श्री सिंह ने संत रविदास जयंती के अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के साढ़े 3 करोड़ लागत से अधिक के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया