कटनी जिले में समाजसेवी ब्रांड एंबेसडर एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्य रेल्वे स्टेशन हरि झंडी दिखाईं और समाजसेवियों मातृशक्तियों को उत्साहित करते हुए स्वच्छता दूत को रवाना किया गया कटनी शहर को स्वच्छ बनाएं रखने हेतु शहर के व्यवसायियों एवं रहवासियों से दुकानों में दो डस्टबिन रखने की अपील की गई।
किसी भी नगर की सफाई व्यवस्था में नागरिकों के सहयोग के बिना असंभव है आप लोग अपनी दुकानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को दो अलग-अलग डस्टबिन में ही रखें यहां वहां ना फेंके तथा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही नगर की सफाई व्यवस्था में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। उक्तआशय की अपील स्वच्छता दूतों एवं समाजसेवी व ब्रांड अंबेडकर श्री मती रेखा अंजू तिवारी, श्रीमती निशा तिवारी ,आशुतोष माडके, श्री मति मंजूषा गौतम ,मारूफ अहमद, अरविंद गुप्ता, सुश्री राजेंद्र कौर लाम्बा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कटनी शहर को स्वच्छ रखने हेतु सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान स्टेशन रोड के व्यापारियों से की गई ।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की स्वच्छता अभियान गतिविधियां प्रारंभ हो चुकी हैं नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील हेतु निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं निगम की सहयोगी संस्था के सदस्यों की उपस्थिति में आज मुख्य रेलवे कचरे को
दो डस्टबिन में ही रखकर नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं उपस्थित ब्रांड एंबेसडर द्वारा मार्ग के व्यापारियों एवं रहवासियों से संपर्क करते हुए दुकानों के बाहर 2 डस्टबिन रखने तथा दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में ही रखने तथा निगम के कचरा वाहन में ही देने की अपील की गई । और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु दुकानों की सामग्री को निर्धारित हद तक दुकान के अंदर रखने व वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करने की समझाइश दी गई अभियान के दौरान दुकानों के बाहर अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर पेनाल्टी की कार्यवाही भी की गई गंदगी ना फैलाएं और दूसरों को भी गंदगी फैलाने से रोके । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों मातृशक्तियों बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों सहित सभी ओम साई विजन टीम सहित सभी पदाधिकारियों को नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा अपने कटनी जिले को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।