कटनी (04 फरवरी ) – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 तक देश से टी.बी रोग उन्मूलन के संकल्प में सहभागिता निभाते हुए कटनी के जिला प्रशासन द्वारा टी.बी. मुक्त जिला बनानें की दिशा में अभिनव प्रकल्प जारी है। कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्ग दर्शन में शुरू इस प्रकल्प की गूंज और धूम अब दिल्ली और भोपाल तक फैल चुकी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिला प्रशासन कटनी के नि-क्षय मित्र अभियान के प्रयासों और टी.बी. मुक्त भारत बनानें के लक्ष्य को हासिल करनें की दिशा मे ट्वीट द्वारा 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय की पहल को किसी जरूरतमंद के जीवन को बदलने में मददगार बताते हुए सराहना की है। नि-क्षय पोषण योजना के तहत श्री प्रसाद की अपील से प्रभावित होकर लोग नि-क्षय मित्र बनकर सहयोग देने आगे आ रहे है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिला रेडक्रास समिति के तत्वावधान मे जनसहभागिता से शुरू इस पुण्य कार्य में दिन-व-दिन लोगों की भागीदारी बढ़ती जा रही है। श्री प्रसाद द्वारा नेक इरादे से शुरू किए गए टी.बी. उन्मूलन के प्रकल्प की ख्याति अब देश भर मे फैल गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद की इसी पहल से प्रेरित होकर 13 वर्षीय छात्रा मीनाक्षी क्षत्रिय ने अपने ‘‘गुल्लक’’ में संचित बचत को टी.बी रोगियों के पोषण आहार हेतु जिला रेडक्रास समिति को दान दिया है।
मीनाक्षी के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए श्री प्रसाद ने मीनाक्षी को जिला रेडक्रास समिति का आजीवन सदस्य बनाया है। मीनाक्षी संभवतः पूरे देश में सबसे कम उम्र की रेडक्रास की आजीवन सदस्य बनने वाली बेटी है।
*मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने सराहा*
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडंविया ने भी ट्वीट कर कहा कि मीनाक्षी क्षत्रिय जैसी बेटियां समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट मे कहा है कि – बेटी मीनाक्षी आपकी यह पवित्र भावना अमूल्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील पर आपने जो सेवा और सहयोग का यह कदम उठाया है, उस पुण्य भाव का मैं अभिनंदन करता हूॅ। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीनाक्षी की संवेदनशीलता दूसरों के मन में भी सेवा और सहयोग के पुण्य भाव के दीप को प्रज्ज्वलित करेगी।
वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने भी ट्वीट कर 13 वर्षीय मीनाक्षी के नि-क्षय मित्र बनकर टी.बी. रोगियों को पोषणाहार देने के कार्य में दिये योगदान की सराहना की है।
*ब्राण्ड एम्बेस्डर*
अपने अनूठे जनहितैषी संकल्प से छोटी उम्र में ही बड़ी और अनुकरणीय पहल के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने मीनाक्षी को कटनी जिले में नि-क्षय मित्र एवं नि-क्षय पोषण का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
*कटनी बनेगा टी.बी.मुक्त *
कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में कटनी को टी.बी. मुक्त जिला बनाने के शुरू हुए सामाजिक अनुष्ठान के तहत जनवरी माह मे 101 टी.बी रोगियों को नि-क्षय मित्रों के माध्यम से पौष्टिक आहार प्रदान किया गया।
जिला रेडक्रास समिति के अध्यक्ष श्री प्रसाद के प्रयासों से अल्प अवधि में ही अब तक जिले मे रिकार्ड 126 नि-क्षय मित्र बन चुके है। इन सभी के द्वारा 345 क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार देने 14.56 लाख रूपये की सहयोग राशि जिला रेडक्रास समिति को प्रदान की गई है।
पीड़ित मानवता की सेवा के इस प्रकल्प से लोगों के जुड़नें का सिलसिला अनवरत जारी है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी सहयोगियो के प्रति आभार जताते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा टी.बी. मुक्त भारत के संकल्प को सिद्ध करने मे भागीदारी निभाने की अपील की है।
* मीनाक्षी ने जताया आभार*
कटनी को टीबी मुक्त बनाने के अभियान में सहभागी और नि-क्षय मित्र एवं नि-क्षय पोषण की ब्रांड एंबेसडर मीनाक्षी क्षत्रिय ने प्रधानमंत्री जी , मुख्यमंत्री जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा
की गई सराहना पर खुशी व्यक्त करते हुए हार्दिक आभार जताया है।