सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । प्रदेश के साथ-साथ जिले में संत रविदास जयंती 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन विधानसभावार किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी द्वारा हितग्राहियों को हितभाल वितरण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जायेगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि नर्मदापुरम अंतर्गत नगर पालिका नर्मदापुरम क्षेत्र में 5 फरवरी को विकास यात्रा निकाली जाएगी। नर्मदापुरम में विकास यात्रा प्रात: 9 बजे से चक्कर रोड रविदास मंदिर वार्ड क्रमांक 10 गणेशगंज से प्रारंभ होगी। यह यात्रा प्रात: 11 बजे वार्ड 11 जनकपुरी, दोपहर 1 बजे वार्ड 12 सदर बाजार, अपरान्ह 3 बजे वार्ड 16 मालाखेड़ी दक्षिणी, शाम 5 बजे वार्ड 17 सिविल लाइन, सांय 7 बजे वार्ड 18 हाउसिंग बोर्ड तक निकाली जाएगी। अनुविभाग क्षेत्र सोहागपुर अंतर्गत जनपद पंचायत माखननगर के ग्राम सांगाखेड़ाकला से प्रात: 10 से प्रारंभ होगी। यात्रा दोपहर 12 बजे ग्राम चपलासर से शुरू होकर ग्राम बड़ी बालाभेंट, छोटी बालाभेंट, पीलीकराकर पहुंचेगी। यात्रा दोपहर 2 बजे गुराड़ियामोती, झालसरसेठ, विकास यात्रा शाम 4 बजे मनवाड़ा, मढ़ावन, यात्रा शाम 6 बजे मोहासा, मकोड़िया, धमासा तक निकाली जाएगी। अनुविभाग क्षेत्र सिवनीमालवा अंतर्गत 5 फरवरी को जनपद पंचायत सिवनीमालवा के चंदवाड़ पंचायत भवन से प्रात: 10 से प्रांरभ होकर मनवाड़ा, दहेड़ी, रतवाड़ा, सोनखेड़ी, दतबासा, उराड़ी तक जाएगी। दोपहर 12 बजे से भीलटदेव रेदास भवन से विकास यात्रा प्रारंभ होकर भमेड़ीदेव, नीमनपुर, कहारिया तक , इसके दोपहर 2 बजे मंगल भवन गाजनपुर से यात्रा प्रारंभ होकर राजौराघाट, परेटिया, दोपहर 4 बजे शाला भवन सतवासा से यात्रा प्रारंभ होकर बघवाड़ा, धरमकुंडी, जीजलवाड़ा और शाम 6 बजे मंगल भवन हिरनखेड़ा से यात्रा प्रारंभ होकर मकोड़िया, खुटवासा, धामनी तक निकाली जाएगी। अनुविभाग क्षेत्र पिपरिया अंतर्गत 5 फरवरी को पंचायत भवन से प्रात: 8.30 से प्रांरभ होकर ग्राम सिलारी, झील पिपरिया, ढांडिया तक निकाली जाएगी। सुबह 10:30 बजे विकास यात्रा पंचायत भवन खापरखेड़ा से प्रारंभ होकर पिपरियाकलां, मरकाढाना, जिनौरा, दोपहर 12:30 बजे पंचायत भवन पचलावरा से प्रारंभ होकर गाड़ाघाट, दोपहर 2:30 बजे यात्रा बाजार चौक सांडिया से होते हुई सिवनी, सर्रा किशोर, सैहलवाड़ा, शाम 4:30 बजे पंचायत भवन माथनी से प्रारंभ होकर सुरेलाकिशोर, काठी, बुदनी, ढांड़िया, गड़रोली, खैरा तक निकाली जाएगी। शाम 6:30 बजे विकास यात्रा जनपद पंचायत बनखेड़ी के ग्राम पंचायत समनापुर से परसवाड़ा, ढांडिया, बनवारी, रात्रि 8:30 बजे उमरधा पहुँचकर रात्रि विश्राम करेगी।
6 फरवरी को आयोजित होने वाली विकास यात्रा। इसी तरह नर्मदापुरम अन्तर्गत नर्मदापुरम नगर में विकास यात्रा 6 फरवरी को प्रात: 9 बजे सेठानीघाट से प्रारंभ होकर वार्ड 1 शास्त्री वार्ड, प्रात: 11 बजे वार्ड 2 शनिचरा, दोपहर 1 बजे वार्ड 3 जगदीशपुरा, अपरान्ह 3 बजे वार्ड 6 रामगंज, शाम 5 बजे वार्ड 26 रेवागंज एवं शाम 7 बजे वार्ड 27 भीलपुरा तक निकाली जाएगी। इसी तरह माखननगर में विकास यात्रा 6 फरवरी को प्रात: 10 बजे आंचलखेड़ा से सुआखेड़ी, यात्रा 12 बजे पवारखेड़ाखुर्द से प्रारंभ होकर शुक्करवाड़ा फार्म तक जाएगी। यात्रा दोपहर 2 बजे से ग्राम जाबली से प्रारंभ होकर डूडियाघाट तक निकाली जाएगी, यात्रा दोपहर 4 बजे रजौन से प्रारंभ होकर आंखमऊ, यात्रा शाम 6 बजे से बुधवाड़ा से मूढ़ापार, शिवपुर, सिमरोधा, खैरी तक निकाली जाएगी। सिवनीमालवा में विकास यात्रा 6 फरवरी को प्रात 10 बजे ग्राम थुआ से प्रारंभ होकर ग्राम झकलाय, बनापुरा शेष, थुआ, म्याउगांव, कुसुमकुई, गुराड़ियाजाट तक निकाली जाएगी। विकास यात्रा ग्राम निपनिया से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर भेरोपुर, चौकीगंवा, खटकड़ तक निकाली जाएगी। विकास यात्रा दोपहर 2 बजे ग्राम निरखी से प्रारंभ होकर बिसौनीकलां, बिसौनीखुर्द, गोलगांव, जीरावेह, डेठी तक, विकास यात्रा शाम 4 बजे ग्राम कोठरा से प्रारंभ होकर ग्राम नाहरकोलाखुर्द, भीमगांव, चापादेवड़ी तक निकाली जाएगी।
इसी तरह पिपरिया में विकास यात्रा 6 फरवरी को प्रात 9 बजे पंचायत भवन उटियाकिशोर, खपरियाकिशोर, सेमरीकिशोर, दोपहर 12 बजे पंचायत भवन जमारा तक निकाली जाएगी। विकास यात्रा दोपहर 3 बजे पंचायत भवन सुरेलाकलां, कजरोटा, पौड़ी, टेेगावानी तक, शाम 5 बजे सामुदायिक भवन हथबास पर संपन्न होगी। ग्राम निपनिया से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर भेरोपुर, चौकीगंवा, खटकड़ तक निकाली जाएगी। विकास यात्रा दोपहर 2 बजे ग्राम निरखी से प्रारंभ होकर बिसौनीकलां, बिसौनीखुर्द, गोलगांव, जीरावेह, डेठी तक, विकास यात्रा शाम 4 बजे ग्राम कोठरा से प्रारंभ होकर ग्राम नाहरकोलाखुर्द, भीमगांव, चापादेवड़ी तक निकाली जाएगी। इस दौरान ग्रामों में हितग्राहियों को हितलाभ से लाभान्वित किया जाएगा एवं विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा।