सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिले में 5 फरवरी से प्रारंभ होगी विकास यात्रा जिसे लेकर आज शनिवार 4 फरवरी को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने विकास यात्रा का प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यक्रम । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित। आज विकास यात्रा के संबंध में जिले के सभी ब्लॉक में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। आज 5 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली विकास यात्रा के संबंध में बनखेड़ी, पिपरिया और सोहागपुर ब्लॉक के प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री सिंह शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह सभी ब्लॉकों के प्रशिक्षण में भी होंगे शामिल।
इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एसडीएम नितिन टाले, एसडीएम अखिल राठौर, एसडीओपी अजय वाघमारे सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विकास यात्रा के नोडल, सेक्टर प्रभारी, जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप मौजूद है।