बताते चलें ग्राम पंचायत नादेमउ के मधुपुरी ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें कथा व्यास के रूप में कानपुर से श्रीकांत त्रिवेदी जी को आमंत्रित किया गया है जिसमें कथा के समापन दिवस पर परम पूज्य व्यास जी ने आज कंसवध तथा सुदामा चरित की कथा का मार्मिक प्रसंग सुनाया जिसे सुन भक्त भावविभोर हुए व्यास जी ने बताया कि आज भी मित्रता की मिसाल सुदामा और श्रीकृष्ण जी हैं आज के युग में भी एक मात्र विश्वास करने यायोग्य अगर कोई रिश्ता है तो वह मित्रता का ही है संकटकाल में विप्र सुदामा ने अपने मित्र का ही सहारा लिया है
कथा प्रांगण में परीक्षित दर्शन सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे आयोजक समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने व्यक्तिगत तौर पर आयोजित किया गया है जिसमें सभी ग्रामीणों ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया है अगर इसी तरीके से सहयोग मिला तो आगे भी इस तरीके के धार्मिक आयोजन होते रहेंगे आयोजक लोगों में हरिनारायण उदयराज प्रेमचंद्र संतोष बृजेश आदि लोग शामिल है
कन्नौज से अजय राजपूत की रिपोर्ट