राष्ट्रीय पक्षी को घायल देख वन विभाग को दी सूचना
हसेरन। घायल अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी देखने से हड़कंप मच गया। वही इसकी सूचना वन विभाग की दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल अवस्था में पड़े राष्ट्रीय पक्षी को लेकर लाख बहोसी पक्षी विहार ले गए। घायल पक्षी का उपचार कराए जाने की बात कही । इंदरगढ़ के सरदार पटेल इंटर कॉलेज मे राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था मे आकर अचानक गिर गया। राष्ट्रीय पक्षी मोर को देखते ही सभी अध्यापक गण एकत्र हो गए और वन विभाग टीम को सूचना दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम के वन दरोगा अशोक श्रीवास्तव , वनरक्षक अनुज बाजपेई को कालेज टीम समिति ने घायल अवस्था में पड़े राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर लाख बहोसी पक्षी विहार ले गई। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया घायल अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर लाख बहोसी पक्षी बिहार लेकर आए हैं। उपचार कराए जाने की बात कही है।