विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंज बासौदा नटेरन:-* नटेरन तहसील के ग्राम आमखेड़ा सूखा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार को संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के नवीन परिसर का विधिवत शुभारंभ आमखेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विदिशा श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी एवं विशेष अतिथि श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह रही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता रघुवंशीजनपद पंचायत अध्यक्ष रही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर किया गया आशा सिंह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बॉर्डर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य भगवान सिंह रघुवंशी द्वारा सभी अतिथियों एवं मंचासीन अतिथियों का फूल मालाओं से तिलक कर स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह धाड़ेगा गीता रघुवंशी द्वारा सभी कार्यक्रम के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं अपनी ओर नगद राशि से बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं स्कूल प्रबंधन की सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी एवं छोटे छोटे नन्ने मुन्ने बच्चों की काफ़ी सरहना की कार्यक्रम को क्षत्रिय विधायक श्रीमती राजश्री सिंह द्वारा भी संबोधन किया किया गया श्रीमती राजश्री सिंह ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के कार्यक्रमों की काफी सराहना की एवं स्कूल के प्राचार्य द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु स्वीकृत करने की घोषणा मंच से की गई कार्यक्रम में एसडीएम विजय सिंह राय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एनके अरोरा b.r.c. मुकेश कुमार शर्मा प्राचार्य राकेश सेन सेउ संकुल प्राचार्य उधम अहिरवार एवं मंच का संचालन नारायण प्रसाद चतुर्वेदी एवं दीपक शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गांव सहित समस्त स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे