फतेहपुर ,हाई स्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा देने जा रहे सभी छात्र छात्राओं को निडर होकर के नकल विहीन परीक्षा देने के लिए कहा गया एवं बोर्ड परीक्षा को सभी परीक्षार्थी एक त्यौहार के तरीके मनाएं जैसे हम सभी लोग होली दीपावली दशहरा 15 अगस्त 26 जनवरी ऐसे पर्व मनाते हैं। उसी प्रकार आप लोगों के लिए बोर्ड एग्जाम एक पर्व है और जब तक आपका यह बोर्ड एग्जाम वाला पर पर्व नहीं हो जाता है। तब तक आप सभी लोग अन्य जो सारे कार्य हैं उनको रोक करके केवल बोर्ड एग्जाम वाले पर्व की पूरी तैयारी कर ले और आपकी ऐसी कोई भी एक्टिविटीज जो आपके बोर्ड एग्जाम के टाइम को वेस्ट करती हो चाहे वह सोशल मीडिया हो फ्रेंड सर्किल के लोग हैं रिलेटिव हो या फिर आपका कोई फेवरेट टेलीविजन शो हो उनसे आप बोर्ड एग्जाम तक के लिए सारे संबंध खत्म करके केवल अपने बोर्ड एग्जाम वाले पर्व की तैयारी करें जिससे आप बेहतर अंक लाकर के अपने माता-पिता अपने विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करें मेरा भी एक प्रयास सफल रहेगा जब आप सभी लोग अपने आप को अपने जनपद को प्रदेश में स्थान दिलाएंगे।उसी दिन मुझे लगेगा कि मेरे बताएं हुए रास्ते को अपनाया है। और जब ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रमाण पत्र उत्तीर्ण होगा उस दिन मुझे भी खुशी होगी और गुरुजनों और अभिभावकों को भी आप लोगों से ज्यादा खुशी मिलेगी।
एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश ब्यूरो संजय पटेल।