सिराली आज टिमरनी विधान सभा के लोकप्रिय विधायक संजय शाह ने 6 करोड़ 88 लाख के होने जा रहे विकास कार्यो का भूमिपूजन किया , जिसमे सिराली बायपास रोड का भूमिपूजन किया जिसकी लागत 6 करोड़ 50 लाख है साथ ही वार्ड विक्रमपुरकला में 2 सी सी रोड का भूमिपूजन किया जिसकी लागत क्रमशः 20 लाख व 9 लाख 91 हज़ार एवं नगर सिराली में अनुसूचित जाति के भाइयो बहनों के लिए विधायक निधि से भवन निर्माण हेतु 3 लाख 62 हज़ार व 5 लाख की लागत से बनने वाले सी सी सड़क का भूमिपूजन किया । इस कार्यक्रम में विधायक संजय शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध है सिराली में भाजपा की सरकार द्वारा अनेको विकास कार्य किए है । प्रदेश के मुखीया शिवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में विधायक संजय शाह के प्रयासों से सिराली को ग्रामपंचायत से नगरपरिषद का दर्जा मिला साथ ही सिराली में खेल मैदान, शासकीय महाविधालय , फायर ब्रिगेड जैसी अनेको सौगात दी है । इस अवसर पर कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा , गजेंद्र शाह , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष मांगुल्ले , नगरपरिषद अध्यक्ष अनिता कैलाशचंद्र अग्रवाल , श्याम बुचा , महिला मोर्चा अध्यक्ष माधबी पंकज गुप्ता , शंकर बुचा , पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में सम्मानीय नगरवासी उपस्थित रहे ।
सिराली से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट