जिले के सभी 13 मंडलों के 804 बूथों पर प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना गया , जिसमें अंतौरा ग्राम पंचायत में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीणों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी जनमेजय तिवारी व नमो ऐप व जिला सोशल मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति व समस्त विधायक, वरिष्ठ भाजपाई नेता मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत मानिकपुरा के बूथ क्रमांक 20 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात के 97 वे कार्यक्रम को सुना, प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीकमगढ़ जिले के संगठन के प्रभारी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मुन्ना सिंह जी भदोरिया, जिला महामंत्री श्री अश्वनी चढ़ार,किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अंशुल व्यास जी रहे। वहीं युवा मोर्चा द्वारा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव जी की मुख्य उपस्थिति में मवई ग्राम पंचायत के छींपोन खिरक में बूथ 125 पर प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम सुना गया, जिसमें महत्त्वपूर्ण विषयो जैसे कश्मीर की वर्तमान स्थिति में खेलों को बढ़ावा से कश्मीर बना स्वर्ग, रामसर वेटलैंड में क्षेत्रों विशेष में बीस हजार से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति का होना, ई-कचरा बेस्ट में लोगों की सुझाव को अपनाना , मछली पालन सहित विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति के बारे में सभी युवाओं ने सुना। मन की बात कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह लोधी, दीपचंद्र पाल , अर्जुन यादव, अंशुल यादव, हर्ष रावत, रावत, सुंदरम पांडे ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंत्री श्री सूरज रैकवार जी, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रभू रैकवार जी, मंडल अध्यक्ष रोहित वैशाखिया, हर प्रसाद कुशवाहा, प्रकाश भज्जू लोधी, महेश गौतम, प्रवीण नामदेव, संदीप पायक, बाबूलाल यादव, सुरेंद्र लोधी, महेश पटेरिया, प्रशांत खरे,मंगल यादव, महेंद्र कुशवाहा, रधवीर राजपूत उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट