रिपोर्टर रीतेश दुबे विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया
खुरई । आव्या पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने स्कूल पहुंचकर उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों व जनसमुदाय का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मंत्री श्री सिंह ने स्कूल से चर्चा करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है।