सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम के गौरव दिवस के कार्यक्रम में पधारे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी को जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चोकसे के द्वारा आज नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान को जनपद सदस्यों की ओर से मांगपत्र दिया गया । मांगपत्र में 1994 में दिये गये समस्त अधिकारों को पुनः दिये जाने, जनपद क्षेत्र में कर्मचारी- अधिकारियों के स्थानांतरण जनपद के अधिकरो में किये जाने एवं जनपद सदस्यों के मानेदय में वृद्धि संबंधि मांग की गई । मुख्यमंत्री श्री चौहान जी द्वारा शीघ्र ही जनपद सदस्यों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है । श्री चौकसे के द्वारा ग्राम पंचायतों में सुदूर सड़क योजना को भी शीघ्र प्रारंभ करने की मांग भी रखी है। ज्ञातव्य हो की वर्तमान में सुदूर सड़क योजना ग्राम पंचायतों में नही चल रही है जिससे कि ग्राम पंचायतों में एक टोले से दूसरे टोले एवं एक ग्राम से दूसरे ग्राम को जोड़ने के लिये ग्रेवल रोड़ बनाया जाना है कि मांगपत्र के माध्यम से बात रखी।