कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ सुधीर खरे के मार्गदर्शन एवं डॉ वीके द्विवेदी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है छात्र छात्राओं को नाडेप टांका खाद निर्माण से 4 माह में 25 से 30 कुंटल खाद बनाकर एक हेक्टर में उपयोग करने पक्का नाडेप टटिया नाडेप कच्चा एवं नाडेप खाद निर्माण की तकनीकी जानकारी दी गई कचरा गोबर मिट्टी पानी का उपयोग कर बतलाई गई विधि से 10:00 से 12:00 तह में भरकर गीली मिट्टी से छपाई कर देते हैं गांव में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर कम लागत में जैविक खाद तैयार होती है। एजोला मैं 25 से 30% प्रोटीन होने के कारण दुधारू पशुओं को आहार के साथ देने पर दूध में 15 से 20% उत्पादन में वृद्धि होती है धान रोपा में इसका उपयोग करने से नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने के कारण एक तिहाई नत्रजन खाद कम देना पड़ता है।