विगत 20 जनवरी से रहटगांव सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं ।जिसके आज पूरे 9 दिन हो गए हैं। रहटगांव में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ग्राम पंचायत उप सरपंच पति के विवाद के चलते शुरू हुई ।सफाई कर्मचारियों द्वारा रहटगांव में सफाई नहीं करने से जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं ।इससे ग्रामीण एवं व्यापारी बहुत परेशान हैं ।वही गांव के राजवाड़ा चौक में 2 दिनों से एक कुत्ता भी मरा पड़ा हुआ है जिसे सफाई कर्मचारियों द्वारा नहीं फेंका जा रहा है। इससे वार्ड वासियों को बदबू का और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगे नहीं मानने के चलते हड़ताल जारी है ।उनके मुख्य मांगे हैं पंचायत में चुने हुए पंच जो महिला या पुरुष हो वही पंचायत कार्य में हस्तक्षेप करें पंचपती इस कार्य में हस्तक्षेप ना करें ।वही ग्राम पंचायत सचिव रामकृष्ण कुशवाहा का तबादला कराया जाए। प्रतिदिन पूरे दिन कार्य कराते हुए मानदेय बढ़ाया जाए। अभी वह सिर्फ सुबह के समय ही कार्य कर रहे हैं उनकी मांग है कि उन्हें पूरा दिन काम करवाया जाए और तनख्वाह बढ़ाई जाए। यह हड़ताल अनिश्चित काल के लिए की गई है। अगर पंचायत या शासन द्वारा मांगे नहीं मानी गई तो है आंदोलन और भी उग्र रूप धर सकता है।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट