सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । सुप्रसिद्ध उपन्यास को अहम पर आधारित फिल्म “हू एम आई” 27 जनवरी को बड़े परदे पर रिलीज हो गई। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधिक्षक डॉ गुरकरन सिंह भी पहले शो के शुभारंभ पर मीनाक्षी टॉकीज नर्मदापुरम पहुंचे। उन्होंने ‘ हू एम आई’ फिल्म की समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर साहित्यकार श्री अशोक जमनानी, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, फिल्म निर्माण से जुड़ी टीम, फिल्म प्रेमी एवं पत्रकार उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि एक जिला एक उत्पाद में पर्यटन के लिए चयनित नर्मदापुरम सभी को आकर्षित करता है। अनेक पर्यटन स्थल व प्राकृतिक छटा के चलते यहां पर फिल्मी दुनिया से जुड़े अनेक डायरेक्टर व कलाकार आकर्षित हुए हैं।