सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक में भोपाल ,इंदौर, उज्जैन ,ग्वालियर, जबलपुर ,बालाघाट, मंडला ,एवं खरगोन में किया जाना है। इन खेलों की प्रारंभ की श्रंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य अतिथि में 7 जनवरी 2023 को खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2022 की मशाल शुभंकर एवं थीम सॉन्ग लॉन्च का आयोजन किया है, इसी श्रृंखला में 27 जनवरी 2023 को जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम के द्वारा टॉर्च रैली का आयोजन शासकीय एसएनजी स्कूल से प्रातः 10:30 जिला हरदा, बैतूल, रायसेन, नर्मदापुरम, के खिलाड़ी एवं स्थानीय खेल संघ एवं खिलाड़ियों द्वारा रैली हीरो हौंडा चौराहे, नेहरू पार्क, सर्किट हाउस चौराहा, नर्मदा महाविद्यालय के इंडोर हॉल रैली जाएगी। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन, खिलाड़ियों की उपस्थिति में समापन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत संभागीय स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2022 के कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, बालक /बालिका के खेलों का आयोजन किया जाएगा इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।