कलापीपाल(बबलू जायसवाल)समाज एक ऐसे दौर से गुजर रहा है।जिसमें सनातन संस्कृति और परम्पराओं पर विधमियो द्वारा अलग-अलग तरीके षड्यंत्र करके कमजोर करने के प्रयास हो रहे हैं,और इसके लिए मातृ शक्ति को निशाना बनाया जाता है।इसके लिए हम सावधान रहने की आवश्यकता है।जिस प्रकार भगवान शिव ने आवश्कता पड़ने पर अपने रूद्र रूप को दिखाया था हम सभी को भी अपनी ऊर्जा ओर शक्ति का उपयोग धर्म की रक्षा के लिए करने के लिए तैयार रहना है यह बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी ने मंगलवार को ग्राम लसुडल्या मलक से रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ओर बालिकाओं के समक्ष कही,उन्होंने कहा कि घर का प्रत्येक सदस्य रुद्राक्ष धारण करे,कई बलाओं को दूर करता है रुद्राक्ष।मोदी ने जो किया महिलाओं के लिए, महिलाओं ने उनकी दीर्घायु के लिए 251 ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जिस तरह मातृ शक्ति पर केंद्रित रखा वो उनके संकल्प का प्रतीक है चाहे वो उज्जवला योजना हो या आयुष्मान कार्ड,शौचालय निर्माण से लेकर तो नल-जल योजना हो,प्रधानमंत्री जी का दृष्टिकोण समाज के सभी वर्गो के लिए है हम सभी को आज रुद्राक्ष प्राप्ति के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ एवम् दीर्घायु के लिए श्रावण मास में 251महामृत्युंजय जप एवम् पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का भी संकल्प लिया।
*सावन माह तक गांव गांव जा कर रुद्राक्ष वितरण करेंगे ।उक्त आयोजन में उपस्थित समस्त महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ ॐ नमः शिवाय, मंत्र जप का संकल्प भी लिया गौरतलब है कि श्री चन्द्रवंशी के नेतृत्व में रुद्राक्ष वितरण का यह अभियान श्रावण मास के अंत तक कालापीपल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में चलेगा।