रिपोर्टर शुभम सहारे
आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र.भोपाल द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में जिले के सभी 130 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा जिला कोषालय में प्रस्तुत किये जाने वाले सभी शासकीय देयकों में 23 जनवरी से ई-साईन करने की सुविधा प्रदान की गई है । देयकों के साथ ही सभी रिपोर्ट भी ई-साईन करके निकाली जा सकेगी । यह सुविधा आई.एफ.एम.आई.एस.एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के अंतर्गत अनुमोदित किये जा रहे लेन-देन एवं जनरेट की जा रही रिपोर्ट का प्रमाणीकरण करने के लिये आई.एफ.एम.आई.एस.का एकीकरण ई-मुद्रा द्वारा प्रदायित ई-साईन सुविधा के माध्यम से प्रदाय की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला कोषालय अधिकारी श्री अरूण वर्मा द्वारा गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी 130 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई.एफ.एम.आई.एस.में ई-साईन कैसे करें, आधार आधारित भुगतान, आधार लुक-अप सर्विस व टी-ओ.टी.पी.का उपयोग कैसे करें आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई