जिला ब्यूरो चीफ दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट
जरुआखेड़ा:- बीते दिनों लगातार मुखबिर तंत्र से मिल रही हनोता ग्राम में अवैध रूप से फर्नीचर बनाने और इमारती लकड़ी का दुरुपयोग करने की सूचना पर 24 जनवरी मंगलवार के दिन खुरई रेंज के रेंजर चंद्रभूषण ठाकुर के साथ ईशुरवारा और जरुआखेड़ा सर्किल के अधिकारी कर्मचारियों ने उपवन मंडल अधिकारी के निर्देश पर एवं सर्च वारंट के आधार पर अरविंद उर्फ छोटू पिता कोमल विश्वकर्मा के घर दबिश दी जहां उसके मकान एवं बाड़े में छानबीन की गई जहां से 24 नग इमारती लकड़ी मिली उक्त व्यक्ति के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पंचनामा कार्यवाही कर लकड़ी जप्त कर जरूआखेड़ा वन विभाग ले आए जिसकी कीमत तकरीबन 15हजार से 20हजार रूपये बताई जा रही है ईशुरवारा वन परिक्षेत्र सहायक बी.एल आठिया ने बताया कि मुखबिर तंत्र की सूचना पर और उपवन मंडल अधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। जिसमें भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत कार्यवाही की जा रही है इस पूरी कार्यवाही के दौरान खुरई रेंज के रेंजर चंद्रभूषणसिंह(वन परीक्षेत्र अधिकारी), रामदास पटेल (उपवन क्षेत्रपाल),बारेलाल आठिया(उप वन क्षेत्र पाल),अर्जुन सिंह कोल
(वनपाल),कमलेश रैकवार(वनपाल),माधव प्रसाद(वनपाल),वनरक्षक तेजसिंह यादव,वनरक्षक लक्ष्मण प्रजापति,वनरक्षक किशोर सिंह,वनरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, वनरक्षक कृष्णा नरेश,वनरक्षक कैलाश दुबे,वनरक्षक दिनेश मिश्रा,वनरक्षक संतोष सिंह ठाकुर,वनरक्षक अंकुर राजपूत,वनरक्षक वीर प्रताप वनरक्षक राजेंद्र कुर्मी एवं वनरक्षक केशव आर्य मौजूद रहे।