टहरौली (झांसी)
टहरौली। कस्बा में स्थित सिद्धनाथ आश्रम पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा, कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंडित पूजा किशोरी समाधिया जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया और गोवर्धन पूजा का महत्व बताया।कथावाचिका ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं में कंस के भेजे विभिन्न राक्षसों का संहार किया। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन जी का पूजन कर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की। उन्होंने कहा कि इंद्र को अपनी सत्ता और शक्ति पर घमंड हो गया था। कथा की आरती पारीछत श्रीमती मेघा राय एवं भूपेन्द्र राय ने की। इस अवसर पर अखिल विधार्थी परिषद के राष्टीय मंत्री और भाजपा जिला महामंत्री रोहन राय जी ने भागवत कथा का पूजन किया कथा के पारी क्षत मेघा भूपेन्द्र राय ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत वंदन किया औरमंदिर के महंत सुखदेव दास त्यागी जी,यज्ञाचार्य पंकज शास्त्री पिपरा,यज्ञ मार्गदर्शक विमल शास्त्री पिपरा, सभी का मुख्य अतिथि रोहन राय ने सभी का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर नंदू रत्नाकर, संतोष गोस्वामी,ओमी यादव,पत्रकार आयुष त्रिपाठी, जितेन्द्र राय,कैलाश सोनी, रविन्द्र यादव,दिनेश नापित सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।