सिहोरा/ कूम्ही सतधारा
मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आनंद उत्सव का आयोजन सिहोरा तहसील के कुम्ही सतधारा हिरन नदी पवित्र सतधारा घाट में चलते मेला के अवसर पर कार्यालय जनपद पंचायत सिहोरा के सतधारा परिसर पर 22 जनवरी दिन रविवार को विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की दीप, पुष्प ,कुमकुम से पूजा कर वंदना की गई। रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम मै अतिथियों का स्वागत तिलक बंदन किया गया। तत्पश्चात क्षेत्रीय बालिकायें कृष्णा पटेल, त्रिषि पटेल द्वारा नृत्य और सरस्वती गान, स्वागत गान, भाषण, गीत, महिला-पुरुषों द्वारा मनोरंजन खेल की प्रस्तुति दी गई। ऋषियों की तपो भूमि पर शाम 6:00 बजे कुंभेश्वर महादेव और नर्मदा सहयोगी नदी माँ हिरन पर जनपद अध्यक्ष रश्मि मनैन्द्र अग्निहोत्री, सरपंच मोहन मिश्रा के नेतृत्व पर महाआरती की गई। आनंद उत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी, जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, जनपद उपाध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला सदस्य पुष्पराज बघेल, जिला सदस्य एकता ठाकुर, जिला सदस्य पति गोलू पांडे, जिला सह संयोजक सुधीर गुप्ता, भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेश पटेल, युवा मोर्चा मंडल भाजपा अध्यक्ष शरद यादव, तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया, जनपद पंचायत सीईओ आशा पटले, मेला प्रभारी जीएस दुबे, टीआई मझगवाॅ लोकमन अहिरवार, विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी दीपा बर्मन, संजीव पाठक, विनीता पटेल, कुम्ही नगर अध्यक्ष मनीष व्यवहार, योजना प्रबंधक सतीश अवस्थी, केके पटेल, प्रहलाद पाण्डे, रामसेवक यादव, और जनपद पंचायत के सभी सभापति व जनपद सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।