गोटेगांव दिनांक 22 जनवरी 23 से 28 जनवरी 2023 तक शासकीय सीएम राइस विद्यालय गोटेगांव का सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत ग्राम गुंदरई में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संजीव नाहर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की।शुरुआत मां सरस्वती व रासेयो के प्रेरणास्रोत विवेकानंद जी के पूजन अर्चन करके तथा सत्यम यादवा मोहित साहू के द्वारा लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे से प्रारंभ हुआ ।गांव के वरिष्ठ समाजसेवी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तरवर सिंह जी पटेल, ने कहा जो शिष्य गुरु का सम्मान करते हैं उनका जीवन सफल हो जाता मैं स्वयं भी राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक रहा हूं और इन गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है विशिष्ठ अतिथिद्वय मोहित जैन उद्योगपति गोटेगांव,ने कहा कि मैं भी अधिकतर समय आपके बीच एक स्वयंसेवक की भांति कार्य करने में प्रसन्न रहूंगा और इस प्रकार का कार्य भी देशभक्ति का कार्य ही होता है ।श्री छत्रपाल जी पटेल ,श्री ओम प्रकाश पटेल ,सरपंच प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र सिंह पटेल ,सचिव श्री सुजीत राजपूत ,सूरवारी सर्वोदय संकुल प्राचार्य श्री सतीश कुमार चौधरी ने कहा की विद्यार्थी इन 7 दिनों में शिविर के माध्यम से घर से दूर रहकर आत्मनिर्भर बनेंगे। श्री लक्ष्मण सेन माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री भोजराज पटेल ने अनुशासित विद्यार्थियों को सफलतम माना है । शिक्षक विश्वकर्मा जी, श्री आशुतोष कुमार नेमा, योगेश नामदेव, शारदांश पगारे व अन्य गणमान्य अथितियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । संचालन वरिष्ठ स्वयसेवक रामगोपाल कस्तवार, व चंद्रप्रकाश मेहरा द्वारा किया गया । शिविर में विशेष योगदान दल नायक सत्यम यादव, सूरज रजक, रोहित यादव, आयुष ठाकुर आदि का रहा ।चंद्र प्रकाश मेहरा द्वारा तू प्यार का सागर है गीत के माध्यम से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी संजीव नाहर द्वारा किया गया