रिपोर्ट चंद्रिका यादव
चंदौली कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गय Mon, 23 Jan 2023
सहायक संभागीय परिवहन विभाग का आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक
बच्चों को मौके पर दिलायी गयी सुरक्षा की शपथ
चंदौली जिले के सहायक संभागीय परिवहन द्वारा सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बना कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्रों को जागरूक करने की पहल की गयी।
बता दें कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पण्डित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्दौली के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा भारत के मानचित्र के आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य सड़क सुरक्षा तथा यातायत नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाया जाना है। मानव श्रृंखला में कक्षा 8 से 12 तक के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1800 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सभी चारों तहसील एवं नौ ब्लाक स्तर पर भी किया गया। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कुल लगभग 10,200 लोगों की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी।
इस कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), प्रणव झा,अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन- 1) विनय कुमार, एस०पी० देव प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-11),डॉ० आर०बी०शरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), एवं डॉ० पंकज कुमार झा, प्रधानाचार्य, पण्डित कमलापति स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्दौली सहित परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण, विद्यालय प्रबन्धन के स्टाफगण उपस्थित रहे एवं तहसील स्तर पर सभी उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार खण्ड विकास अधिकारी शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।