सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में मृत चंद्रशेखर मैहर जो कि लालवानी कॉलोनी नर्मदापुरम के निवासी थे एवं 8 एवं 9 जनवरी की दरमियानी रात्रि भोपाल में हुए सड़क दुर्घटना में मृत्यु का शिकार हुए थे। चंद्रशेखर मैहर का आज 13 मई को तेरहवीं का कार्यक्रम था उनके परिजनों ने अपने परिवार के सदस्य को सड़क दुर्घटना में खोया एवं दुर्घटना में मृत्यु का कारण सर पर चोट लगना था अगर मृतक ने हेलमेट पहना होता तो शायद आज वह जिंदा होता । मृतक के पिता का कहना था की हमारे घर में एक युवा की हानि हो चुकी है लेकिन हम चाहते हैं कि दूसरे लोग इस घटना से सीख ले एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने ताकि दूसरे लोगों के साथ इस प्रकार की कोई घटना ना हो । इस उद्देश्य को लेकर उनके मृत बालक के 21 की उम्र को ध्यान में रखते हुए 21 हेलमेट का वितरण युवाओं को किया गया एवं उनसे आश्वासन लिया गया कि भविष्य में वह हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाएंगे एवं स्पीड नियंत्रित रखेंगे तथा यातायात नियमों का पालन करेंगे। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा भी उपस्थित हुए एवं उन्होंने इस परिवार द्वारा की जा रही उक्त सार्थक पहल का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित माताओं एवं बहनों से से भी अपने बच्चों और परिजनों से हेलमेट अनिवार्यता के संबंध में पहल करने हेतु अनुरोध किया गया ।
उच्च गुणवत्ता के आईएसआई स्तर के हेलमेट का वितरण उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा के हाथों सेनकराया गया
यह भी ध्यान देने वाली बात है की प्रदान किए जाने वाले हेलमेट पर मृतक का नाम चंदू लिखकर प्रदान किया गया ताकि हेलमेट धारण करने वाले युवा अपने मित्र को याद भी कर सकें साथ ही श्रद्धांजलि के तौर पर हेलमेट लगातार धारण करें। कार्यक्रम में उनके परिजनों में नितिन मेहर, राकेश मेहर, संतोष मेहर, सतीश मेहर भी सक्रिय सहयोगी रहे।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा ने अपील की है कि हेलमेट आपकी जान बचाने के लिए है न कि चालान बचाने के लिए है । कृपया हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं एवं आपकी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे साथ ही अपने घर में आपका इंतजार कर रहे और आपकी सुरक्षा के लिए चिंतित परिजनों को भी ध्यान में रखें ।