सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
पूरी संतुष्टि और जांच के पश्चात ही नल जल योजनाओं को हैंडओवर करें-
प्रधानमंत्री श्री मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम से सभी विद्यार्थियों को जोड़ें-
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम क्लेक्ट्रेड में दिशा की बैठक आयोजित की गई सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि नर्मदापुरम जिले में हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी पूरी गंभीरता और तन्मयता से जनहित में कार्य करें। सांसद श्री सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय नर्मदापुरम के सभाकक्ष में आयोजित दिशा (जिला विकास एवं निगरानी समिति) की बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पिछली दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन की भी बिंदुवार जानकारी ली। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा , विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी , विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा , साडा अध्यक्ष कमल धूत तथा कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, उपसंचालक सतपुडा टाइगर रिजर्व संदीप फेलोज सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जरूरी है कि स्कूलों में दर्ज बच्चों के संख्या के अनुरूप शिक्षकों की पदस्थापना की जाए। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए। उन्होने कहा कि सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण संबंधी मुद्दों का भी शीघ्र निराकरण करे तथा स्कूलों का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। सीएम राइज स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि 27 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “परीक्षा पर चर्चा “कार्यक्रम का जिले के सभी स्कूलों में प्रसारण किया जाए। ताकि बच्चे कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा पूर्व होने वाले तनाव को कैसे दूर कर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। सांसद श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर नल जल योजनाओं के कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी संतुष्टि और जांच के उपरांत ही नल जल योजनाओं को हैंड ओवर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्व में स्वीकृत नल जल योजनाओं के कार्य पूर्ण होने तक नवीन योजनाओं के कार्य नहीं लिए जाएं। नल जल योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। खोदी गई सड़को की मरम्मत भी शीघ्र कराएं। सांसद श्री सिंह ने विद्युत प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा कर महाप्रबंधक एमपीईबी को निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। सिवनीमालवा से शिवपुर सहित जिले में अन्य स्वीकृत सबस्टेशन बनाने की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण। उन्होंने कहा कि मूंग की सिंचाई प्रभावित ना हो विशेष ध्यान रखें। बैठक में सांसद श्री सिंह ने कोविड नियंत्रण एवं टीकाकरण , मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, धान उपार्जन एवं भंडारण आदि योजनाओं और कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में भी टीकाकरण के कैंप लगाकर बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए।
सांसद श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत समयसीमा वाली सड़कों में संबंधित ठेकेदार से ही मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 व 23 की परफॉर्मेंस पीरियड वाली सड़को के मरम्मत के लिए नवीन टेंडर नहीं किए जाएं। बैठक में सांसद श्री सिंह सहित सभी विधायकों ने सफल धान उपार्जन के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी।