कालापीपल(बबलू जायसवाल)ग्राम कमालपुर मंडल का पथ संचलन आज मंडल के गांवों रामड़ी,बिसन खेड़ी,निपानिया खुर्द,खेरखेड़ी शाखाओं के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में स्थानीय हनुमान मंदिर में उपस्थित हुए।यहां अपने उद्बोधन में जिला कार्यवाह दिलीप कलमोदिया ने आज देश के समक्ष आ रही चुनौतियों के विषय में कहा की देश विरोधी ताकतें पूरी ताकत से लगी हुई है कि भारत कमजोर हो वहीं सज्जन नागरिक अभी भी मुखर विरोध नहीं कर पा रहे हैं जिससे हमारे धर्म हमारे राष्ट्र के अपमान की बाते यदा कदा होती ही रहती है।सज्जन शक्ति के मोन रहने से दुर्जन शक्तियां बलवती होती है। आज हम सभी को विचार करना होगा की हमारा समाज समुन्नत कैसे हो,जातिवाद,क्षेत्रवाद,भाषावाद जैसी बीमारियां कैसे दूर हो,भारत विश्व गुरु बने यह संकल्प हम सबको लेकर इस दिशा में अपना समय, धन व पुरुषार्थ लगाना होगा तभी भारत माता का मस्तक ऊंचा होगा और हमारी धर्म पताका भी विश्व गगन में फहरेगी।आपने संघ की रीति नीति एवं समाज में संघ की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि ओंकार सिंह प्रजापति तथा मंडल कार्यवाह विकास पाटीदार रहे।
परम पवित्र भगवा ध्वज की छाया में गांव में घोष के साथ 187 स्वयं सेवकों का दल निकला जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा द्वारा ग्रामीणों ने स्वागत किया।
खंड कार्यवाह विनोद पाटीदार ने बताया कि संघ 2025 में अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है, आने वाले समय में संघ सम्पूर्ण हिंदू समाज तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा तथा अंत में अपने आप को हिंदू समाज में ही विलीन कर देगा,भारत वर्ष का बच्चा बच्चा संघ का स्वयं सेवक होगा।आपने कहा कि खंड के लगभग सभी मंडलों में संचलन निकाले जा रहे हैं,अगले माह में खंड स्तरीय गुणवत्ता संचलन काला पीपल में निकलना तय है,जिसमें पूर्ण गणवेश में तथा दक्ष स्वयं सेवक सहभागी होंगे।