सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम के गोडी खरार आगरा में चल रही सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा सुनाते हुए कथा व्यास पंडित संतोष जी महाराज ने कहा कि सिर्फ श्रीमद भागवत कथा ही एक ऐसी कथा है जिसे सुनकर प्राणी को मोक्ष प्राप्त होता है। तथा जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इस नश्वर संसार में माया मोह से प्राणी के लगाव व अच्छे बुरे का भान श्रीमद भागवत कथा का ध्यान पूर्वक श्रवण करने से मनुष्य को हो जाता है। साथ ही श्रीमद भागवत कथा आयोजन से सम्बन्धित क्षेत्र
भी पुण्य प्रताप वाला हो जाता है। भागवत कथा में कथा व्यास जी ने श्रद्धालुओं को धर्म पालन और मर्यादा बनाये रखने वालों को सुख की प्राप्ति कैसे होती है, इसके बारे में कथा के माध्यम से बताया। देवकी और वासुदेव पर कृपा करने के लिए भगवान ने कंस के कारागार में जन्म लिया एवं नंद के घर गोकुल ले जाकर विविध प्रकार की लीलाए की । पूतना , बकासुर,अघासुर,कालिया जैसे तमाम राक्षसों का उद्धार कृष्ण जी ने किया। भगवान विषय रूपी विष को हमारे अन्त: करण से दूर करते हैं। जो भी सच्चे मन से भगवान को भजता है, उसकी भगवान बारंबार रक्षा करने अवश्य आते हैं। कथा व्यास ने ऐसी कई कथाओं का रसपान भक्तों को कराया।