सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम /इटारसी । नर्मदापुरम के इटारसी तहसील में दोपहर एक इटारसी प्लेटफार्म पर ट्रेन मथुरा से आई तब मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी के नेतृत्व में इटारसी स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे । उन्होंने सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता और इटारसी के होनहार खिलाड़ी , उनके सुख दुख के साथी विशाल नायक की कमांडो फिजिकल अकैडमी इटारसी के बच्चों के द्वारा जो, इटारसी का नाम रोशन किया। जिसमें सभी बच्चों ने उत्तर प्रदेश में इटारसी का झंडा गाड़ कर 100 मीटर, 200 मीटर , अंडर 18 में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रांस मेडल हासिल किए । 4 मेडल विशाल नायक की मेहनत और बच्चों की कठिन परिश्रम से हासिल हुए , जिसमें प्रिया ने पहला स्थान 200 मीटर में गोल्ड हासिल किया । उन्नति ने दूसरा स्थान 100 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल किया। श्री जयसवाल ने तीसरा स्थान ब्रोंज मेडल हासिल किया । अंडर 20 में 100 मीटर में आकांक्षा ने दूसरा स्थान सिल्वर मेडल हासिल किया । बच्चों के साथ विशाल का जोरदार स्वागत कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के द्वारा किया गया और सभी ने जय स्तंभ चौक पर उनको माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ मुंह मीठा कर नारे लगाए , और कहा कि जिस तरह भाजपा के सांसद ने खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया है , उन्हें उसकी सजा मिलनी चाहिए , और खिलाड़ियों पर अत्याचार बंद होना चाहिए। वही विशाल नायक ने बताया कि बच्चों ने कड़ी मेहनत की बड़ी मुश्किल से बच्चे ऊपर जाते हैं , लेकिन इस तरह का व्यवहार अगर सरकार के नुमाइंदे करेंगे तो फिर मनोबल टूटता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर हम आगे बच्चों को कैसे भेजेंगे , तो वही कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने कहां की अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह भी धरना प्रदर्शन करेंगे । राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी देंगे सभी खिलाड़ियों के साथ पूरे प्रदेश हल्ला बोलेंगे। वही स्वागत करने पहुंचे सभी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी एवं एकेडमी के खिलाड़ी जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित नगर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष शुभम वालिया , मोहित पटेल, विपिन वालिया , विशाल राय, श्रवण मालवीय , गोविंदा मेहरा, सनी , ईश्वर बारीबा ,आशीष चौरे, मयूर मालवीय, निशांत यादव, आयुष लोवंशी, शुभम राय ,शुभम देवनाथ ,अरनव विश्वास ,हर्ष प्रजापति, राहुल पीपलादे , मंगल , आकाश चौहान, सौरभ साहू ,लक्ष्मण चौधरी, धीरज लो वंशी , आर्य , लोकेश मेहरा, अभिषेक पासवान, सागर दिव्यांश, वैशाली तोमर,
तृष्णा दास, जया मेहरा,
समीक्षा तोमर, अंजली तेकाम , मुस्कान धुर्वे , मुस्कान पटेल सहित बच्चों के माता-पिता और एकेडमी तथा सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।