जबलपुर, 22 जनवरी, 2023 जिला प्रशासन द्वारा फरवरी में शुरू हो रही ज्ञानाश्रय निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़ने पांच सैकड़ा अभ्यर्थियों ने स्क्रीनिंग टेस्ट में भागीदारी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर पर की गई। इस स्क्रीनिंग टेस्ट की निगरानी संयुक्त संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेज श्री रामलखन मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी, आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहायक संचालक श्री संतोष सेंगर, शिक्षक श्री अंकित योगी, श्री दशरथ सिंह द्वारा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा 01 जनवरी से 07 जनवरी 2023 तक फ्री कोचिंग क्लासेज के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें से लगभग पांच सैकड़ा छात्र छात्राओं ने टेस्ट में भाग लिया। डीईओ श्री घनश्याम सोनी ने बताया कि टेस्ट के मूल्यांकन उपरांत जल्द मेरिट में चयनित 200 छात्र छात्राओं की सूची जारी की जाएगी और उसके बाद फरवरी में यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू की जाएगी। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 70 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर पर 22 एवं शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पर 12 कमरों में छात्र छात्राओं की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर मानीटरिंग की गई थी। जिससे स्क्रीनिंग टेस्ट शांतिपूर्ण ढंग से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से जबलपुर मुख्यालय पर निःशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू की जा रही है। इससे जुड़ने के लिए छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित हैं