रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी (22 जनवरी )- आनंद विभाग की जिला स्तरीय टीम द्वारा शनिवार को आनंद उत्सव यात्रा 2023 विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम डूड़ी एवं पिपरिया सहलावन में आयोजित की गई। आयोजित यात्रा के दौरान उपस्थित ग्रामवासियो को आनंद उत्सव के प्रति जागरूकता हेतू एवं आनंद विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान लघु नाटिका के माध्यम से ग्रामीणो को जागरूक करने के प्रयास किये गए।
आनंद उत्सव यात्रा को सफल बनाने में आनंद विभाग की जिला स्तरीय टीम के साथ जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्रा एवं बबिता शाह, सहित जन अभियान परिषद ढीमरखेड़ा टीम के सदस्यों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।