में त्याग की पूजा होती है – चौधरी मुकेश चतुर्वेदी* जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की ग्रामीण मंडल की कामकाजी बैठक संपन्न हुई जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी व टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे व अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने की। बैठक के संबंध में जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि आज जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, विधायक राकेश गिरी की मुख्य उपस्थिति में और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना जी की अध्यक्षता में ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी ,शक्ति केंद्र संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे, चर्चा के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी शक्ति केंद्रों पर बैठक आयोजित होंगी। मुख्य अतिथि चौधरी मुकेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर भाजपा पार्टी के प्रभारी अपनी सक्रियता दिखाएं व नियमित प्रवास करें, जिससे आपका संपर्क लगातार आम जनता से बना रहे, राष्ट्र हित के लिए स्वयं के स्वार्थों का त्याग करना पड़ेगा, त्याग की ही पूजा होती है।अमित नुना ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात रखी, और पार्टी की विचारधारा शक्ति केंद्र संयोजक उनके सामने स्पष्ट करते हुए राष्ट्र सेवा भाव का संदेश दिया। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार व आशुतोष भट्ट, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू, जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी, पार्षद श्री मुन्ना लाल साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरप्रसाद कुशवाहा ,जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो स्वप्निल तिवारी सहित अनिल बिदुआ, कमलेश पाल, आनंदी साहू, अनिल जैन, सद्दाम खान, हरचरण कुशवाहा, पंचम विश्वकर्मा, अजय राजा, मुरली लोधी, घनश्याम लोधी, लक्ष्मण लोधी, ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट