नीमोन में सुंदरकांड सेवा समिति के सभी सदस्य एवं श्री बागेश्वरधाम शिष्य मंडल ने सनातन धर्म के सम्मान एवं श्री बागेश्वर धाम सरकार के साथ है धर्म विरोधियों की बुद्धि शुद्धि हेतु श्री सुंदरकांड का पाठ किया श्री सीताराम सरकार से निवेदन करते इन सनातन धर्म एवं पूज्य गुरुदेव विरोध करने वाले मूर्खो को सद्बुद्धि दे
यह अनुष्ठान श्री जानकी रमण मंदिर नीमोन के पुजारी श्री आदर्श कारोलिया जी के सानिध्य में हुआ जिसमें बागेश्वर धाम शिष्य मंडल नीमोन अजय सिंह चौहान, हेमंत सिंह लोधी पड़वार अंकित यादव ,आशीष यादव, बसंत पवार, गब्बर यादव, आशीष राजपूत, राहुल लोधी, सौरभ राजपूत एवं समस्त बागेश्वर धाम के प्रेमी एवं सनातन प्रेमी सम्मिलित हुए
*एमपी न्यूज़ कास्ट बंडा सागर से सोनू कुशवाहा की रिपोर्ट*