कालापीपल(बबलू जायसवाल)मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 21जनवरी को नगर परिषद पान खेड़ी से 16 तीर्थ यात्रियों को लेकर पानखेड़ी से रामेश्वर के लिए रवाना किया।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल व सीएमओ प्रवीण गंगवाल एंव समस्त स्टाफ पार्षदों ने सभी यात्रियों को माला पहना कर आशीर्वाद लिया।तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
जबकि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा 16 श्रद्धालुओं के साथ स्वयं बस मे बैठकर शुजालपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया
16 तीर्थ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना…l
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही तीर्थ दर्शन योजना कोरोना के चलते बंद कर दी गई थी.इसके दोबारा शुरू होने जाने पर अब तीर्थ यात्रियों को देव स्थानों के दर्शन के लिये एक बड़ी सौगात फिर शुरू हो गई.शुजालपुर रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना किया गया।
पूरा खर्च एमपी सरकार वहन करती है
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में बहुत उत्साह देखा गया.यात्रियों को स्टेशन छोड़ने आने वाले भी काफी उत्साहित थे.यात्रा करने वाले यात्री योगेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा फार्म भरा गया था फिर इस यात्रा में उनका नाम आया.