अधिकारी अनाधिकृत कॉलोनियों के भू-खंडों और मकानों का सर्वे कर अधोसंरचना विकास के लिये आवश्यक राशि का प्राक्कलन तैयार करें-कलेक्टर श्रीमती पटले

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास/भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने के संबंध में समुचित कार्यवाही करें । इसके लिये 31 दिसंबर 2016 की स्थिति में अनाधिकृत कालोनियों को चिन्हित कर अधोसंरचना विकास की दृष्टि से इनका ले-आउट तैयार करें । साथ ही इन कालोनियों के भू-खंडों और मकानों का सर्वे कर अधोसंरचना विकास के लिये आवश्यक राशि का प्राक्कलन तैयार करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने ये निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता, नगरपालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह व उपायुक्त श्री आर.एस.बाथम और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना और मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करना प्रारंभ करें जिसकी मॉनिटरिंग सभी एसडीएम करें । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व नगरीय की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित हितग्राहियों को मैंपिग, जियो टैगिंग व निर्माण कार्य की स्थिति के अनुसार किश्त की राशि जारी करें और अप्रारंभ कार्य को शीघ्र प्रारंभ करायें । इस योजना के अंतर्गत प्रगति का प्रतिशत भी बढ़ायें । उन्होंने आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत सभी शेष पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल और सभी आंगनवाड़ी व स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने शिशु मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम करने की दृष्टि से किये जा रहे कार्यों के अंतर्गत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के साथ ही सीएम राईज स्कूलों के संचालन के लिये कार्ययोजना, संबल- 2.0 योजना की क्रियान्वयन, धान उपार्जन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव व वितरण, खाद्यान्न की उपलब्धता, परिवारों की मोबाईल सीडिंग व ईकेवायसी, पेसा एक्ट 2022 का प्रभावी क्रियान्वयन आदि की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर प्रदेश स्तर से प्रारंभ हो रही विकास यात्रा के संबंध में निर्धारित प्रारूप में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री सनोडिया ने आनंद उत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य‍ कार्यपालन अधिकारियों व सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस संबंध में प्रशिक्षण के लिये अपने अधीनस्थ ऑपरेटरों के साथ 20 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे से वी.सी.के माध्यम से उपस्थित रहें

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *