छिंदवाड़ा जिला स्थित गौरैया सब्जी मंडी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी की एवं हफ्ता वसूली की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे किसान व्यापारी एवं मंडी दलाल काफी परेशान है इसी समस्या का संज्ञान लेते हुए आज भारतीय किसान संघ जिला इकाई छिंदवाड़ा ने समस्त व्यापारियों सब्जी मंडी दलाल एवं किसानों के साथ पुलिस स्टेशन देहात थाने में आवेदन दिया एवं कलेक्टर महोदय को इसी संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।
जल्द इस मामले का निपटारा नहीं होने पर भारतीय किसान संघ जिला इकाई छिंदवाड़ा अपनी रीति नीति के अनुसार धरना आंदोलन करने का आवाहन करेगी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*