राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आगामी 11 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का सम्पूर्ण जिले में आयोजन किया जायेगा। इस नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर.भवन में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में नेशनल लोक अदालत प्रभारी एवं जिला न्यायाधीश श्री हरप्रसाद बंशकार, जिला न्यायाधीश श्री वरूण पुनासे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवमोहर सिंह, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री सत्येन्द्र वर्मा, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री प्रकाश भंडारे, कार्यपालन अभियंता एम.पी.ई.बी. श्री खुशियाल शिववंशी सहायक यंत्री नगरपालिक निगम श्री विवेक चौहान, लेखाधिकारी बी.एस.एन.एल. श्री पलाश जायसवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया, अधिवक्तागण और विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चौरसिया ने बताया कि बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा प्रकरणों के निराकरण में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, परकाम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउन्स, प्रकरण बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल संबंधी प्रकरण, दीवानी मामले तथा बैंक रिकवरी, 138 रिकवरी एन.आई.एक्ट, जलकर एवं विद्युत संबंधी पूर्ववाद (प्री-लिटिगेशन) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा । उन्होंने बताया कि मोटर दुर्घटना में प्रकरणों के निराकरण के लिये सभी बीमा कंपनियों की प्री-सिटिंग बैठक आगामी 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई