सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर l नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में 55 आवेदनों पर कलेक्टर श्री सिंह ने सुनवाई की। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम के ग्राम रैसलपुर के किसान रामरति पटेल एवं सिवनीमालवा के ग्राम नाहरकोला निवासी राधाबाई रघुवंशी ने धान खरीदी का भुगतान ना होने की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने किसानो को शीघ्र धान का भुगतान किए जाने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मौके पर दोनों किसानों को धान का भुगतान के जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई।
जनसुनवाई में सिवनीमालवा के ग्राम चंद्रपुरा निवासी पवन शर्मा ने ग्राम के शासकीय गोहे की वर्ष 2017 में किए गए सीमांकन की नकल उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार सिवनीमालवा द्वारा आवेदक को संबंधित रगबे की सीमांकन की नकल उपलब्ध कराई गई। पिपरिया के शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय की छात्राओं ने छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम पिपरिया को छात्राओं के आवेदन की जांच कर पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किया गया।