सीमा कैथवास की रिपोर्ट
जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और व्यापारियों के साथ हुई बैठक लिए गए अनेक निर्णय ,
मंगलाचरण से होगी नर्मदा जयंती की शुरुआत, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में होंगे समन्वित प्रयास —
नर्मदापुरम । मां नर्मदा जयंती का तीन दिवसीय महोत्सव 26 जनवरी से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसी के साथ 28 जनवरी को ही नर्मदा जयंती के साथ नर्मदापुरम का गौरव दिवस भी हर्षोल्लास से मनेगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नर्मदा जयंती व गौरव दिवस को लेकर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक में यह तय हुआ कि सभी मिलकर नगर विकास के लिए समन्वित प्रयास करेंगे। एक साल में शहर में विकास के नए आयाम सृजित किए जाएंगे। जिसमें शहर को स्वच्छता के मामले में शहर को अग्रणी बनाने का संकल्प लिया गया। शहर के पार्कों, चौराहों, प्रवेश द्वार को सुसज्जित करने, लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। एक वर्ष की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जिसके तहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों , धर्मगुरुओं, और शहर के व्यापारियों ने अनेेक सुझाव दिए। जो सुझाव आए उनमें नर्मदा नदी में गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए, इसके साथ ही स्वच्छता के लिए शहर के विभिन्न वार्डों में प्रतियोगिता की जाए। शहर में स्वच्छता के साथ अनुशासन पर भी जोर दिया गया। दिव्यांगों के लिए घाट पर बाधा रहित व्यवस्था की जाए।
सौंदर्यीकरण चौड़ीकरण किया जाए –
सुझाव आए कि शहर में सौंदर्यीकरण किया जाए। इसके लिए मुख्य मार्गाें का चौड़ीकरण भी किया जाना चाहिए। जहां पर अतिक्रमण हैं वहां से अतिक्रमण भी हटाए जाएं। जिससे शहर में सौंदर्यीकरण के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध रह सके।
नर्मदा जयंती पर सवा लाख दीपकों की मनमोहक छटा –
नर्मदा जयंती के उत्सवी पर्व पर सबसे प्रमुख आकर्षण दीपमालिका का होता है। बैठक में सुझाव आया कि कम से कम सवा लाख दीपकों की छटा से नर्मदा तट शोभायमान होना चाहिए। यह प्रयास सबको मिल कर करना होगा। इसमें मां नर्मदा में प्रदूषण भी नहीं हो इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए।
आतिशबाजी की व्यापक व्यवस्था –
नर्मदा जयंती व गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आतिशबाजी की व्यापक व्यवस्था की जाना चाहिए। इसके साथ सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध आवश्यक रहें। विशेषज्ञों की देखरेख में यह कार्य किए जाएं।
सभी धर्मों को समाहित किया जाए –
इस विशेष अवसर पर सभी धर्मां को पूरा महत्व दिया जाकर उनके धर्मगुरुओं को शामिल कर कार्य योजना बनाई जानी चाहिए जिससे सभी धर्मों की बराबर भागीदारी बनी रहे। सभी धर्म के लोग मिलकर जयंती व गौरव दिवस उत्साह से मनाएं।
मंगलाचरण से जयंती की शुरुआत –
मां नर्मदा जयंती की शुरुआत मंगलाचरण से होगी। इस अवसर पर नर्मदा तट के सेठानी घाट पर विभिन्न प्रतियोगिताएं की जाएंगी। जिमनें चित्रकारी, रांगोली, फेंसी ड्रेस, मेंहदी प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। स्कूली बच्चों व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
मंदिरों में होंगे ध्वजारोहण –
गौरव दिवस के अवसर पर नर्मदा तट के सभी मंदिरों में व अन्य धर्मस्थलों पर ध्वजारोहण के आयोजन होंगे। जिसमें मंदिरों के प्रभारी व अन्य संगठन शामिल रहेंगे। विभिन्न स्थानों पर गुब्बारे भी लगाए जाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन –
नर्मदा तट पर और धार्मिक स्थलों पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होगें। जिसमें स्कूली बच्चे के फैंसी ड्रेस तथा अन्य सांस्कृतिक संस्थाओं को शामिल किया जाएगा।
साज-सज्जा की जाएगी –
नर्मदा तट के घाटों, प्रमुख मार्ग ,चौराहों मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर विशेष साज सज्जा लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर सौंदर्यीकरण के तहत शाम के समय विशेष विद्युत सजावट की जाएगी।
तेजी से चलेगा स्वच्छता अभियान –
शहर में अब आज से ही विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सभी की भागीदारी के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों खासकर नर्मदा तट घाटों पर साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए सभी के साथ मिलकर अभियान जारी रहेगा।
5 स्थानों पर लगेगी एलईडी –
सीएमओ नवनीत पाण्डे ने बताया कि नर्मदा जयंती का सीधा प्रसारण शहर के विभिन्न स्थानों से देखा जा सके इसे ध्यान में रखते हुए शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर एलईडी की व्यवस्था की जाएगी। ओवर बिज को भी सजाया जाएगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा,श्री महेंद्र यादव, पं गोपाल प्रसाद खड्डर, शहरकाजी अश्फाक अली, व्यापारी संघ के राजकुमार खंडेलवाल, सीरूमल नवलानी, मनोहर बढानी, सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु अनेक नागरिक व स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी नागरिक भी शामिल रहे।