जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे ने
प्रार्थमिक शाला बिड़िया टोरा में छात्राओं द्वारा झाड़ू लगाए जाने के क्रम में संस्था में पदस्थ शिक्षक राम कृपाल तिवारी को निलंबित किया गया था एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 10.30 पर निरीक्षण कर वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई इन कार्यवाहियों को स्थगित कराने व निलंबित शिक्षको को बहाल करने के लिए आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की भृत्य विहीन शालाओं में साफ सफाई हम सब छात्र और शिक्षक मिलकर करते है और अपने घर के तरह विद्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखते है । शिक्षकों द्वारा झाड़ू लगाए जाने पर गुरु परम्परा का पालन करते हुए छात्र शिक्षकों से झाड़ू लेकर स्वयं झाड़ू लगाने लगते है इसी कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उसी परम्परा का निर्वहन होते देखा गया किन्तु उक्त शिक्षक का निलम्बन दुविधा पूर्ण है तत्काल संबंधित शिक्षक को निलम्बन से बहाल किया जाये और 10.30 पर निरीक्षण व्यवहारिक पक्ष के विपरीत है समय पर आने वाला शिक्षक कभी कभी किसी भी कारण से थोड़ा लेट लतीफ हो सकता है । इसलिए 10.30 पर किये गए निरीक्षणों की कार्यवाही निरस्त की जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ से संघ ने चर्चा की, संघ को आश्वस्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की सम्बन्धित शिक्षक की बहाली तत्काल कर दी जाएगी और अधिकारी द्वारा किये जा रहे निरीक्षण जिले के परीक्षा परिणाम को सुधार के लिए किए जा रहे है उन्होंने संघ से आह्वान किया कि 10वी 12वी के परीक्षा परिणाम सुधार हेतु आप अपने स्तर से शिक्षकों को प्रोत्साहित करें और शिक्षकों और छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति विद्यालय में उपस्थित कराने में सहयोग प्रदान करें शीघ्र ही की गई कार्यवाहियों को स्थगित कर दिया जाएगा । जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने जिले के शिक्षकों की तरफ से आस्वस्त किया की इस बार परीक्षा परिणाम पिछले परिणाम से बेहतर होगा किन्तु 10.30 पर निरीक्षण न किये जाये ।
ज्ञापन को संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे ने निलंबित किये गए शिक्षक को बहाल करते हुए की की गई कार्यवाहियों को स्थगित करना शुरू कर दिया है । प्रांतीय संघठन सचिव ब्रजेश असाटी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी का आभार ब्यक्त किया गया ।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट