तहसील ढीमरखेड़ा मैं निरीक्षण के दौरान थाना ढीमरखेड़ा पहुंचे बड़वारा विधायक जिन्हें ढीमरखेड़ा समस्त पुलिस स्टाफ ने बड़वारा विधायक को अपनी रहन सहन व्यवस्था एवं सरकारी क्वार्टरों की बदहाल स्थिति से अवगत कराया सरकारी क्वॉर्टरो की स्थिति रहने के लायक नहीं है फिर भी रह रहा है समस्त पुलिस स्टाफ सरकारी क्वॉर्टरो में ना ही छप्पर में दम और ना ही दीवारों पर ना ही दरवाजों पर वहीं पर देखा गया कि 2 शौचालय बने हुए हैं लेकिन एक शौचालय टूटा हुआ है और दूसरे पर दरवाजा नहीं फिर भी ढीमरखेड़ा थाना समस्त पुलिस स्टाफ एक ही शौचालय मैं करते है
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी